सीरिया में दो दिनों में 1000 से अधिक लोगों की हत्या, महिलाओं को नंगा घुमाया, जानिए विस्तार से

टीएनपी डेस्क (TNP DESK): सीरिया में जबरदस्त हिंसा फैली हुई है. बड़ी संख्या में कत्लेआम हो रहा है. सुरक्षा बल और अपदस्थ राष्ट्रपति बसर अल अहमद के समर्थकों के बीच संघर्ष में पिछले दो दिनों में 1000 से अधिक लोग मारे गए हैं. हिंसा गुरुवार को शुरू हुई. सुरक्षा बल हिंसा की सारी हदें पार कर दिए हैं. पूर्व राष्ट्रपति के समर्थकों पर हमला बोला जा रहा है.अलावी अल्पसंख्यक संप्रदाय के लोगों की हत्या की जा रही है. एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार सड़कों पर जहां- तहां लाशें बिछी हुई हैं.
किसे बनाया जा रहा है निशाना, सीरिया में स्थिति विस्फोटक
सीरिया में जारी हिंसा में अलावी संप्रदाय के लोगों को विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है. दरअसल पूर्व राष्ट्रपति बसर अल असद के शासनकाल में अलावी समुदाय के लोगों को शासन में बड़े पदों पर स्थापित किया गया था.तीन महापुरुष सत्ता परिवर्तन के बाद अलावी समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.पूर्व राष्ट्रपति के यह बड़े समर्थक माने जाते हैं. स्थिति यह है कि चिन्हित करके इस समुदाय के लोगों के घरों में लूटपाट की जा रही है.लताकिया शहर में जहां अलावी समुदाय के लोग अधिक रहते हैं वहां नागरिक सुविधा बाधित कर दी गई है.
महिलाओं के साथ दरिंदगी हो रही, लोग भाग रहे लेबनान
सीरिया में वर्तमान राजनीतिक हालात की वजह से हिंसा व्यापक स्तर पर हो रही हैं. यहां एक समुदाय विशेष की महिलाओं को कथित तौर पर नंगा करके सड़कों पर घुमाया गया है और बाद में गोली मार दी गई है. इस तरह के अमानवीय दृश्य वहां देखने को मिल रहे हैं.स्थानीय सूत्रों के अनुसार बनियास में लाशें इधर-उधर पड़ी हुई हैं.हिंसा की वजह से अलावी समुदाय के लोग घर छोड़कर लेबनान भाग रहे हैं.
4+