बोकारो(Bokaro): बोकारो जिले में बर्ड फ्लू को लेकर पशूपालन विभाग काफी सतर्कता बरत रहा है. पशुपालन विभाग द्वारा एक आदेश जारी किया गया कि जिस भी एरिया में बर्ड फ्लू की पष्ठी की गई वहां के सारे मुर्गी को मार दिया जाए. जिसके तहत बोकारो जिला से एक किलोमिटर के दायरे में 1000 से भी अधिक मुर्गियों को मारा जा रहा है, वहीं 300 अंडे भी नष्ट किए गए है. एक मुर्गी को मारने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा 90 रुपए का मुआवजा भी दिया जा रहा है. बता दें कि मुर्गियों को मारने के बाद गड्डें में दफनाया जा रहा है.
कुक्कुट प्रक्षेत्र में भी मारे गए मुर्गियां
बता दें कि राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में लगभग 800 मुर्गियों के बर्ड फ्लू से मरने के बाद 108 मुर्गियों को मारा जा चुका है. वहीं लगभग 1100 अंड़ों को नष्ट किया जा चुका है.
इंसानों में कैसे फैलता है बर्ड फ्लू
वैसे तो बर्ड फ्लू इंसानों में आसानी से नहीं फैलता, लेकिन कोई व्यक्ति संक्रमित पक्षियों के बहुत करीब जाता है या संक्रमित पक्षियों से दूषित पानी में तैराकी करता या नहाता है, मांस या अंडे का सेवन करता है. तो इससे इंसान संक्रमण की चपेट में आ सकता है.
4+