टीएनपी डेस्क(TNP DESK):- अभी तक राज्य में जिस तरह पानी बरसना चाहिए, वैसी बारिश नहीं हो पायी है. औसत से कम बारिश के चलते किसान की फसल मर रही है , बिचड़े भी खेत में सूख रहें है. उनकी नजरे लगातार आसमान पर तेज बारिश के इंतजार में हैं . पिछले कुछ दिनों में मानसून का अर रुक-रुख कर देखा जा रहा है. कभी जमकर पानी बरसती है, तो कभी धूप आसमान में खिलकर तपिश का अहसास करा देता है.
30 जुलाई तक एक्टिव रहेगा मॉनसून
मौसम विज्ञान केन्द्र रांची की माने तो 30 जुलाई तक ऐसे ही मानसून राज्य में रहेंगे. इस दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्के औऱ मध्यम दर्जे की बारिश भी होने की संभावना है. वही, राज्य के दक्षिण और मध्य इलाकों में तेज बारिश की संभावना जाहिर की गई है. झारखंड में 31 जुलाई से तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
तापमान में नहीं होगा बदलाव
मौसम विभाग रांची की माने तो इस दौरान तापमान में भी बदलाव नहीं होगा. विभाग की माने तो आने वाले पांच दिनों तक राज्य में कोई बदलाव नहीं दर्ज किया जाएगा. जबकि, इसके बाद तापमान में दो या तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जाएगी. इस दौरान राज्य का अधिकतम तापमान 30 डिग्री औऱ न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
4+