रांची (RANCHI): झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू हो रहा है इस सत्र के दौरान वित्तीय वर्ष 2024- 25 का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा एक बार फिर सदन में हेमंत सरकार को विपक्ष के सवालों को झेलना होगा.झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले यह अंतिम सत्र होगा.
जानिए मानसून सत्र के बारे में विस्तार से
26 जुलाई से शुरू होने वाले झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में 6 कार्य दिवस होंगे.29 जुलाई को सदन में प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा.30 जुलाई को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. सदन की कार्यवाही 2 अगस्त तक चलेगी.
पांचवी विधानसभा का अंतिम सत्र
झारखंड विधानसभा का कार्यकाल इस साल अंत तक है. अक्टूबर में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी.इसलिए पांचवी झारखंड विधानसभा का यह अंतिम सत्र होगा. मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं क्योंकि विपक्षी दल भाजपा सरकार को कई मुद्दों पर घेर सकती है. बजट सत्र के बाद यह पहला विधानसभा का सत्र होगा.पिछला बजट सत्र के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन थे.उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से 31 जनवरी को इस्तीफा दे दिया था.चंपाई सpरकार ने फरवरी में बजट सत्र बुला लिया था.एक बार फिर हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री हैं.
4+