रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है. इसी कड़ी में विपक्ष लगातार सरकार पर कई सवाल खड़े कर रहे है. बता दें कि कल विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के 18 विधायकों को निलंबित कर दिया था. जिसके बाद से विपक्ष के सभी विधायक विधानसभा के गेट पर प्रदर्शन करते नजर आ रहा है. इसी कड़ी में भाजपा विधायक शशि भूषण मेहता ने सदन के बाहर अनोखे तरिके से विरोध प्रदर्शन कर रहे है. जहां वे 1000 रुपए किलो बालू बेच रहे है.
बड़े ही सेटिंग से मिला है बालू- शशि भूषण मेहता
यहां ध्यान रहे कि झारखण्ड बालू की किल्लत से जूझ रह है. बालू की कीमत आसमान छू रही है जिसे देखते हुए विपक्ष अब इस मुद्दे पर सवाल पूछ रहा है. बालू के कालाबाज़ारी का मामला खूब सुर्खियों में बना हुआ है. अब इस लेकर अलग तरीके से विरोध किया जा रहा है. विधायक शशि भूषण मेहता सदन के बाहर एक हजार रुपये किलो बालू की बिक्री करने पहुंचे है. उन्होंने बताया कि पलामू से बालू लेकर आये है बड़े ही सेटिंग के जरिये बालू मिला है.
शशिभूषण मेहता ने कहा कि झारखंड का बालू महाराष्ट्र भेजा जा रहा है. काला बाजारी जम कर हो रही है. गरीब बालू की किल्लत से जूझ रहे है. लेकिन सरकार के मंत्री बालू को बेचने में लगे है. झारखण्ड का बालू लूट कर बाहर भेजन में लगे है. उन्होंने कहा कि कई सेटिंग कर पैसा देने के बाद बालू मिल पाया है. अब एक हजार रुपये किलो बालू की बिक्री की जा रही है. उन्होंने कि सरकार गरीबो के बालू को लूट कर बेचने में लगी है. जिसके कारण गरीबों का घर नहीं बन पा रहा है. विकास की योजना ठप पड़ गयी हैं.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+