बोकारो (बोकारो) : बोकारो जिला अंतर्गत चतरोचट्टी पंचायत के कई पेंशनरों का पैसा बंगाल चले जाने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार चतरोचट्टी पंचायत के वृद्ध महिला पुनिया देवी, कुंती देवी सहित अन्य महिलाओं को सरकार के तरफ से मिलने वाली वृद्धा पेंशन का पैसा बंगाल चला जा रहा है. ऐसे में इन महिलाओं के घरों में चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है. अब इन्हें अपने पेट की आग बुझाने के लिए दूसरों के जानवरों को चराने पड़ रहे हैं और उनसे जो भी पैसा मिलता है. उससे ये अपने पेट की क्षुदा को शांत करते हैं.
क्या है मामला
इस संबंध में स्थानीय मुखिया महादेव महतो ने बताया कि सभी महिलाओं का बैंक खाता झारखंड ग्रामीण बैंक में खुला हुआ है. शुरुआती समय में सभी महिलाओं के पेंशन की राशि ग्रामीण बैंक में आती थी लेकिन तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से इन सभी महिलाओं का आधार नम्बर बंगाल से जुड़ गया है. साथ ही ग्रामीण बैंक में खुलवाए गए एकाउंट नम्बर और बंगाल बैंक ऑफ इंडिया में किन्ही उपभोक्ताओं का एकाउंट नम्बर भी एक जैसा होने के कारण इन महिलाओं को सरकार के तरफ से मिलने वाली पेंशन की राशि बंगाल चला जा रहा है. अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि इन महिलाओं को उनके हक का पैसा कैसे मिलेगा. बहरहाल गड़बड़ियां जहां से भी हो, अब सरकार और प्रशासन की जिम्मेवारी बनती है कि इन महिलाओं के घरों में चूल्हा कैसे जलेगा.
रिपोर्ट : संजय कुमार, बोकारो/गेमिया
4+