दोस्ती में पैसा बना दुश्मनी का कारण, धनबाद में एक दोस्त ने दूसरे को मारी गोली, फिर क्या हुआ, पढ़िए
.jpg)
.jpg)
धनबाद: धनबाद में मंगलवार की रात एक बार फिर गोली चली है. बरमसिया रोड में मंगलवार की रात लगभग 9 बजे पैसे के विवाद में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर गोली चला दी. गोली नीरज की पीठ में लगी है. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. गोली मारने का आरोप उसके दोस्त दीपक दास पर लगा है. यह घटना रात के लगभग 9 बजे के आस पास होने के बाद तो अफरातफरी मच गई. गोली लगने की सूचना पर नीरज को धनबाद के SNMMCH में भर्ती कराया गया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रिम्स रिम्स रांची रेफर कर दिया है .जानकारी के अनुसार नीरज कबाड़ी का काम करता है. उसने कुछ कबाड़ बरमसिया पुल स्थित किसी कबाड़खाने में बेचा था. कई दिनों से पैसे की मांग कर रहा था. इसको लेकर दोनों में विवाद कई दिनों से चल रहा था. कल रात इस विवाद की परिणति गोली चालन के रूप में हुई. सूचना पर धनसार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है .पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+