रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दल रेस है. बड़े नेताओं का धुआधार दौरा जारी है.फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर आरहे है. दो अलग अलग लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं इंडी गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी दो जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 और 16 मई को झारखंड में रहेंगे तो वहीं राहुल गांधी सात मई को झारखंड दौरे पर है.नेताओं के दौरे से कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चतरा और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. 12 मई को चतरा लोकसभा के सिमरिया प्रखंड स्थित मुरुवे मैदान में अपराह्न तीन बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद फिर प्रधानमंत्री 16 मई को गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के पेशमअरवाड़ मैदान में सुबह 8 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा अपनी तैयारी में जुट गई है. प्रदेश के बड़े नेता दोनों लोकसभा क्षेत्र में तैयारी का जायजा लेने खुद पहुँच रहे है. सभी चीजों की मोनेटरिंग भाजपा प्रदेश कार्यालय से की जा रही है.
वहीं इंडि गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में राहुल गांधी सात मई को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी पहली जनसभा टाटा कॉलेज चाईबासा में झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार जोबा मांझी के समर्थन में सुबह 11:30 बजे करेंगे. इसके बाद लोहरदगा लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत के समर्थन में दोपहर 2:00 बजे गुमला जिला के बसिया के कोनवीर में चुनावी सभा में भाग लेंगे. राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने रांची,खूंटी,गुमला,लोहरदगा के कार्यकर्ता और नेताओं को कई दिशा निर्देश दिया है. साथ हीं सभा स्थल पर तैयारी की समीक्षा भी लगातार की जा रही है.
4+