धनबाद (DHANBAD) : झारखंड के देवघर में महाशिवरात्रि के दिन निकली बाबा की आकर्षक बारात में लगभग डेढ़ सौ बारातियों के मोबाइल चोरी होने की शिकायत की गई. इतना ही नहीं 75 मोबाइल के गुम होने की भी शिकायत की गई है. इस शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और 15 लड़कों को विभिन्न ठिकानों से हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए लोगों में से एक के पास से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ. जबकि 14 लड़कों को संदिग्ध हालत में हिरासत में लिया गया है. सभी से लगातार पूछताछ की जा रही है. अभी तक किसी के पास से कोई खास सबूत नहीं मिले है. इसके अलावा भी कई ऐसे लोग हैं, जो शिकायत नहीं दर्ज कराएं हैं.
होती है लाखों की भीड़
बाबा नगरी में निकलने वाले शिव बारात को देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं. सुरक्षा को लेकर 27 पुलिसकर्मी और पदाधिकारी तैनात किए गए थे .इसके अलावा सादे लिबास में भी जवान और अधिकारी सुरक्षा के ख्याल से तैनात किए गए थे. बावजूद मोबाइल चोरों ने हाथ साफ किया. इधर, कोयलांचल में भी बाबा की बारात धूमधाम से निकली गई थी. कहीं बैलगाड़ी पर बारात निकली थी तो कहीं वाहनों पर. शिवरात्रि को लेकर कोयलांचल में भी खासा उत्साह रहता है. बाबा की बारात कोयलांचल की सड़कों पर झूमकर निकलती है. इसमें हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं. शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया जाता है. भंडारे का भी आयोजन होता है. भोग बांटे जाते हैं .सुरक्षा के लिए पुलिस की भी व्यवस्था की जाती है .रूट का निर्धारण होता है.
रिपोर्ट : सत्याभूषण सिंह, धनबाद
4+