जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा है, जिसमे उन्होंने जमशेदपुर एग्रीको के लिट्टी चौक से एन एच 33 भिलाई पहाड़ी को जोड़ने के लिए स्वर्णरेखा नदी पर बनने वाले पुल का नामकरण पद्मविभूषण स्वर्गीय रतन टाटा के नाम पर रखने की मांग की गईं है.
स्वर्णरेखा पर बनने वाले पुल का नाम रतन टाटा सेतु होना चाहिए
वहीं इस मामले पर विधायक सरयू राय ने कहा कि इस माह 4 तारीख को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑन लाइन इस पथ और स्वर्णरेखा नदी पर बनने वाले पुल का उद्घाटन किया था. इस पथ को बनने मे टाटा कंपनी का भी काफी योगदान है. उन्होंने कहा कि पहुँच पथ के लिए टाटा स्टील ने जमीन अधिग्रहण कर पथ बनने के लिए जमीन सरकार को अनुदान मे दे दी है, जिससे पथ और नदी पर बनने वाले पुल का खर्च सरकार पर कम पड़ा है. जिस कारण इस पथ का नाम रतन टाटा पथ और स्वर्णरेखा पर बनने वाले पुल का नाम रतन टाटा सेतु होना चाहिए.
राज्य सरकार की टाटा स्टील ने की है काफी मदद
विधायक सरयू राय ने कहा कि जब टाटा स्टील ने राज्य सरकार की मदद की है, तो मुख्यमंत्री को रतन टाटा के नाम होने से कोई परहेज नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी मांग को सरकार मान लेगी और इस पथ का नाम रतन टाटा पथ, और पुल का नाम रतन टाटा सेतु होगा, उन्होंने कहा कि सरकार संवेदक को इस पथ और पुल का निर्माण जल्द करवाने की भी मांग की है.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा
4+