दुमका(DUMKA): दुमका में पशु तस्करी के खिलाफ गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के एक्शन में आने से भूचाल आ गया है. एक तरफ कार्रवाई करते प्रशासनिक अमला हांफ रहा है तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गयी है. सांसद निशिकांत दुबे की कार्रवाई पर उनके राजनीतिक चिर प्रतिद्वंदी पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने पलटवार किया है.
दरअसल, आज सुबह देवघर से भागलपुर जाने के क्रम में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में तस्करी के लिए ले जा रहे लगभग 150 गोवंशीय पशु को पकड़ कर सरैयाहाट थाना के सुपुर्द किया. साथ ही दो पशु तस्कर को भी पुलिस के हवाले कर दिया. कार्रवाई के बाद सांसद ने ट्विटर पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. उसके बाद इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. दरअसल, दुमका का सरैयाहाट प्रखंड गोड्डा लोक सभा क्षेत्र में आता है, जहां से भाजपा के निशिकांत दुबे सांसद हैं. जबकि यह प्रखंड गोड्डा के पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में आता है और पोड़ैयाहाट से कांग्रेस के प्रदीप यादव विधायक हैं.
सांसद निशिकांत दुबे और विधायक प्रदीप यादव के बीच लगातार होता रहता है आरोप-प्रत्यारोप
सांसद निशिकांत दुबे और विधायक प्रदीप यादव ऐसे राजनीतिक प्रतिद्वंदी है जिनके बीच हमेशा आरोप-प्रत्यारोप चलता रहता है. सांसद ने पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई भले ही अपने संसदीय क्षेत्र में की है लेकिन संयोग से सरैयाहाट प्रखंड प्रदीप यादव के विधानसभा क्षेत्र में आता है. सरैयाहाट में सांसद के द्वारा कार्रवाई हो तो भला विधायक प्रदीप यादव शांत कैसे रह सकते हैं. इस मामले में विधायक प्रदीप यादव का बयान भी सामने आया है. विधायक से सांसद पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरैयाहाट कृषि प्रधान प्रखंड है. पशुपालन लोगों के जीविकोपार्जन का माध्यम है. किसान वर्षो से पशु की खरीद बिक्री करते रहे हैं. सभी को पशु तस्करी से जोड़ कर नहीं देखा जा सकता. उन्होंने कहा कि सांसद को देश मे बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी नहीं दिखती. गौतस्करी, बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे मुद्दों पर भाजपा राजनीति कर रही है.
150 पशु को किया गया जब्त
सांसद की कार्रवाई के बाद प्रसासन हांफ रहा है. जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ने कहा कि 150 पशु को जब्त किया गया है. जब्त पशुओं के स्वास्थ्य जांच में पशुपालन विभाग की टीम लगी हुई है. उन्होंने कहा कि इन पशुओं को गोशाला में रखवाने के लिए एसडीओ को पत्र लिखा जा रहा है. अगर गोशाला में जगह उपलब्ध नहीं होगा तो उस स्थिति में एसडीओ के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पशु की स्वास्थ्य जांच कर रहे भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि अधिकांश पशु स्वस्थ है. उन्होंने इतने वृहत पैमाने पर हो रहे पशु तस्करी को अनुचित करार देते हुए खुलासा किया कि आए दिन वाहन में पशु लोड कर ले जाया जाता है.
झारखंड में किसी भी घटना पर राजनीतिक रोटी सेंकना नेताओं की फितरत रही है. संथाल परगना में गौतस्करी पर राजनीति शुरू हुई है जो दूर तक जाएगी. लेकिन इतना तो साबित कर दिया है कि गौतस्करी रोकने में दुमका जिला प्रशासन पूरी तरफ विफल साबित हुआ है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+