देवघर (DEOGHAR): बाबा मंदिर में सावन माह के बाद जैसे ही स्पर्श पूजा शुरू हुआ वैसे ही बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने वालों की भीड़ उमड़ रही है. इसी कड़ी में आज पोड़ैयाहाट से कांग्रेस विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव आज बाबा दरबार मे हाज़री लगाने पहुंचे. गोड्डा जिला स्थित अपने आवास से अपने समर्थकों के साथ साइकिल से लगभग 350 किलोमीटर की यात्रा पर निकलने के बीच बाबा मंदिर पहुंचे. प्रदीप यादव ने बाबा बैद्यनाथ से देश मे झूठा नही बल्कि सत्य को स्थापित करने वाली सरकार को बनाने की कामना की.
राजनीतिक नहीं धार्मिक यात्रा
प्रत्येक वर्ष विधायक प्रदीप यादव कांवर यात्रा करते है. कभी पैदल तो कभी अन्य साधनों के द्वारा. पैदल कांवर यात्रा सुल्तानगंज से बाबा धाम तक के लिए इनके द्वारा कई वर्षो तक किया गया है. लेकिन इस वर्ष लगभग 350 किलोमीटर की यात्रा प्रदीप यादव साइकिल से कर रहे है. सोमवार की सुबह सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिणी गंगा से जल भरकर निकले प्रदीप यादव 110 किलोमीटर की दूरी लगभग 8 घण्टा में पूरी कर बाबाधाम पहुंचे. यहां उनके तीर्थ पुरोहित ने उन्हें संकल्प कराया फिर गर्भगृह पहुंच बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक कर कई कामना की.
the news post से बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह कोई राजनीतिक यात्रा नही बल्कि धार्मिक यात्रा है. उन्होंने बताया कि कामना किसी को नहीं बताई जाती है. फिर भी इन्होंने राजनीतिज्ञ होने के कारण बताया कि देश की वर्तमान सरकार सिर्फ झूठ के सहारे है . यह सरकार गरीब विरोधी काम शुरू से कर रही है. प्रदीप यादव ने बाबा बैद्यनाथ से झूठे एवं गरीब विरोधी लोगों को भगाने और देश मे सत्य को स्थपित करने वालों को शक्ति देने की कामना की है. आज साइकिल यात्रा के दौरान वह दुमका के तालझारी में रात्रि विश्राम करेंगें फिर कल दुमका के बासुकीनाथ में पूजा अर्चना करने के बाद वह अपने आगे की यात्रा तय करेंगे. परसों वह अपने घर पहुचेंगे. इस दौरान इनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी साथ थे.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा
4+