हुसैनाबाद विधायक ने सपरिवार गजानंद माता मंदिर में की पूजा अर्चना, मौके पर गांव वालों को बताया अपना परिवार
.jpeg)
.jpeg)
पलामू (PALAMU) : हुसैनाबाद हरिहरगंज के विधायक सह एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव, एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता सूर्या सिंह ने सपरिवार हुसैनाबाद के पोलडीह स्थित गजानंद माता मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की. इस मौके पर 101 कड़ाही में प्रसाद चढ़ाया गया. विधायक समेत सभी ने गजानंद माता से परिवार क्षेत्र जिला राज्य और देश की खुशहाली की कामना की. इस मौके पर पोल्डीह गांव पहुंचते ही विधायक कमलेश कुमार समेत परिवार के सदस्यों का फूल माला और गाजे बजे के साथ स्वागत किया.
सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत
इस मौके पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद हरिहरगंज के लोग उनके परिवार के सदस्य हैं. लोगों का प्यार और स्नेह उनकी सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत है. उन्होंने गजानंद माता से हुसैनाबाद-हरिहरगंज के तमाम लोगों को सुख समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर विधायक कमलेश कुमार सिंह की धर्मपत्नी मधु सिंह, युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव, एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता सूर्या सिंह, अजीत सिंह के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल थे.
रिपोर्ट: जफर हुसैन, पलामू
4+