टुंडी विधायक मथुरा महतो पर आय से अधिक संपत्ति रखने का लगाया आरोप


धनबाद (DHANBAD): टुंडी विधायक मथुरा महतो ने बड़े पैमाने पर चल-अचल संपत्ति अर्जित की है. उन्होंने 2015-16 में इनकम टैक्स का जो रिटर्न दाखिल किया था , उसमें तीन लाख की संपत्ति बताई थी. लेकिन उन्होंने 2019 -20 में 15 लाख की संपत्ति बताई है. इस प्रकार 5 गुना उनकी संपत्ति बढ़ गई है. यह आरोप विधायक पर सामाजिक संस्था एक्शन फोर्स ने लगाया है.
तीन साल में पांच गुना कैसे हो गई संपत्ति
संस्था ने धनबाद के गाँधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता कर मीडिया से उक्त बातें साझा की. यह भी आरोप लगाया गया है कि विधायक ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनका कोई व्यापार नहीं है, वह एक सोशल वर्कर के रूप में कार्य करते है. अगर विधायक सोशल वर्कर हैं तो उनकी आमदनी इस रफ्तार में कैसे बढ़ी , जनता को उन्हें बताना चाहिए. विधायक मथुरा महतो से अपने आय के स्रोत का खुलासा करने की मांग की गई है. कहा गया है कि तीन साल में पांच गुना उनकी संपत्ति कैसे हो गई.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह, धनबाद
4+