नियमित बिजली नहीं मिलने से हुसैनाबाद-हरिहरगंज में किसान और छात्र परेशान: कमलेश सिंह


पलामू(PALAMU): हुसैनाबाद -हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र में बिजली की कमी को लेकर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने रविवार को झारखंड विजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक केके वर्मा से बात की. उन्होंने कहा कि लगातार हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में बिजली की स्थिति में गिरावट देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि हुसैनाबाद राजस्व देने में भी पीछे नहीं है.
पचम्बा विद्युत ग्रिड को क्षमता के मुताबिक बिजली नहीं मिल रही है. फलस्वरूप हुसैनाबाद को कम बिजली मिलने से जन जीवन प्रभावित है. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि अभियंता उपभोक्ताओं और कर्मचारियों को भी अपना दायित्व सही ढंग से निभाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बिजली कम मिल भी रही है तो बिजली बंद कर काम किया जाता है. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में काम होना है उस इलाके की बिजली काट कर काम करें. पूरे इलाके की बिजली बंद करने का क्या अवचित्य है. उन्होंने कहा कि बारिश नहीं होने से अकाल की स्थिति है. खेतों और घर दोनो जगह बिजली की आवश्यकता है. ऐसे में बिजली नहीं मिलना काफी दुखद है. उन्होंने कहा कि सावन और मुहर्रम दोनों त्योहारों का अवसर है. इस स्थिति में बिजली का नहीं मिले इसे वह बर्दाश्त नहीं करेंगे.
रिपोर्ट: जफ़र हुसैन, पलामू
4+