रामगढ़(RAMGARH): रामगढ़ के भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा बस्ती में अज्ञात अपराधियों ने बड़कागांव के विधायक अंबा प्रसाद के विधायक प्रतिनिधि की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुटी है.
अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
बता दें कि मृत राजकिशोर उर्फ बितका बाउरी का एक बेटा और दो बेटी है. जानकारी के अनुसार रात 8 बजे के करीब अज्ञात अपराधी बितका बाउरी को गोली मार कर फरार हो गए. गोली लगने के बाद स्थानीय लोग तुरंत उन्हें भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
तीन अपराधियों ने मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार विधायक प्रतिनिधि बितका बाउरी सौंदा बस्ती में पुराने पेट्रोल पंप के समीप बैठे हुए थे. तभी बाइक सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और गोली चलाने लगे. बताया जाता है कि अपराधियों ने उन्हें आधा दर्जन के लगभग गोलियां मारी है. भुरकुंडा पुलिस सूचना के बाद अपराधियों को पकड़ने में जुट गई है.
अस्पताल पहुंचे विधायक
इधर सूचना मिलते ही बड़कागांव के पूर्व विधायक योगेंद्र साव अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
रिपोर्ट: आदित्य सिंह
4+