जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : आज सावन की सोमवारी है. देखा जाए तो पुरुषोत्तम मास की समाप्ति के बाद सावन की पहली सोमवारी है. इस मौके पर जमशेदपुर में पहली बार 11 लाख माहदेव की पूजा अर्चना की गई. यह पूजा मिथिया समाज के द्वारा बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में किया गया. इस दौरान मिथिला समाज के लोगों ने एकजुट होकर देश राज्य व समाज के सुख समृद्धि की कामना की.
आपकों बता दें कि इस पूजा में मिथिलांचल के अलावा देश के कोने-कोने से 11 पुरोहितों ने पूजा को संपन्न करवाया. जिसमें जमशेदपुर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य से मिथिला समाज के लोग एकत्रित होकर पूजा में शामिल हुए. पूजा में मिथिला समाज के लोगों ने अपने-अपने घरों से मिट्टी से निर्माण किए गए भोले बाबा का प्रतिमा को गोपाल मैदान पहुंचाकर महादेव की पूजा की.
इस दौरान आयोजक कर्ता ने बताया कि इस पूजा में जमशेदपुर ही नहीं बल्कि पूरे कोल्हान और आसपास के मिथिला समाज के लोग शामिल हुए है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह पल हमारे लिए गौरव का पल है. मिथिला समाज के लोग इतने भव्य कार्यक्रम को कर देश राज्य के सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+