दुमका(DUMKA): अटल बिहारी वाजपेई बस स्टेशन में जम कर बवाल हुआ. असामाजिक तत्वों ने बस स्टैन्ड में तोडफोड किया. इस दौरान जाम की स्तिथि देखने को मिली. मामले की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंच पर कार्रवाई करते हुए उपद्रव कर रहे युवकों को हिरासत मे ले लिया.इस घटना के बाद बस ऑनर एसोसिएशन ने बस के परिचालन पर रोक लगा कर सुरक्षा की गुहार लगा रहे है.
युवकों द्वारा रोड जाम और तोड़फोड़ करने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है. उपद्रवियों द्वारा पूरे बस स्टैंड में तोड़फोड़ की गई. दुकान और विश्वकर्मा पूजा में बना रहे प्रसाद को फेंक दिया. बस स्टेशन के सामने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया. इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा काफी मान मनोबल के बाद भी जब आदिवासी युवक नहीं माने तो बल प्रयोग करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार एक युवक द्वारा यह आरोप लगाया गया कि उसके साथ एक बसकर्मी ने मारपीट किया है. जिसके बाद सैकड़ो आदिवासी युवक बस स्टैंड में घुस कर दुकान के साथ काउंटर में तोड़ फोड़ करते हुए विश्कर्मा पूजा में बन रहे खाना को फेक दिया. पुलिस द्वारा लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए बल प्रयोग करते हुए दो तीन लोगों को हिरासत में लेकर जाम को हटाया.
इधर घटना के विरोध में बस ओनर एसोसिएशन द्वारा बस सेवा अनिश्चित कालीन बंद की घोषणा करते हुए प्रवेश द्वार पर धरना पर बैठ गए. एसोसिएशन के कहना है कि अक्सर बस स्टैंड परिसर में इस तरह की घटना होती है. जिस कारण बस कर्मी डरे हुए हैं और सुरक्षा की मांग की जा रही है. साथ ही आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+