बंजर जमीन पर फूल उगा कर कर रहे चमत्कार, जानिए कैसे फूलों की खेती बनी आर्थिक आधार

देवघर में फूलों की अच्छी मांग है. फूल की अच्छी कीमत होने के कारण किसान भी अब इसकी खेती को प्रेरित हो रहे हैं. कई जगहों पर तो शिक्षित बेरोजगार किसान बनकर बंजर भूमि को कृषि योग्य बना दिया है. अब इस जमीन पर पारंपरिक खेती की जगह फूलों की खेती कर रहे हैं. जिससे स्थानीय स्तर पर उन्हें इसका उचित मुल्य मिल रहा है और ये तेज़ी से आर्थिक मजबूत बन रहे हैं.

बंजर जमीन पर फूल उगा कर कर रहे चमत्कार, जानिए कैसे फूलों की खेती बनी आर्थिक आधार