रांची(RANCHI):झारखंड सरकार के मंत्री मिथलेश ठाकुर हनी ट्रैप के शिकार हुए है.इस मामले में मंत्री ने थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.साथ ही इस साजिश का हिस्सा भाजपा को बताया है.बता दे कि मंत्री मिथलेश ठाकुर को एक वीडियो कॉल आया जिसे उठाते के साथ अश्लील तस्वीर दिखने लगी.जिसके बाद कॉल काट कर नंबर को ब्लॉक कर दिया लेकिन कॉल करने वालों ने दूसरे नंबर से फोन कर मोटी रकम की मांग की गई है.
इस मामले में मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि चुनाव के समय बदनाम करने की एक गहरी साजिश है.विपक्ष हार से हताश है और अलग अलग तरीके से षडयंत्र रच रहा है.उन्हें साजिश के तहत ट्रैप किया गया.इस मामले में पुलिस के पास शिकायत की गई है.जो भी लोग साजिश के हिस्सा है वह बेनकाब होंगे.
4+