महिला दिवस पर महिला पत्रकरों को मंत्री ने दिया सम्मान, कहा आपकी साहस और हिम्मत को सलाम

रांची(RANCHI): अन्तराष्ट्रिय महिला दिवस पर देश और दुनिया में हर ओर महिलाओं के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कर रही महिलाओं को सम्मान दिया गया. इसी कड़ी के प्रेस क्लब में महिला सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मंत्री दीपिका पांडे सिंह शामिल हुए. साथ ही रांची की सभी महिला पत्रकारों को आमंत्रित किया गया. इस मौके पर पहले प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने मंत्री को सम्मानित किया. इसके बाद मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने सभी महिला पत्रकारों को सम्मानित किया.
यह पल अपने आप में सभी महिलाओं के लिए गौरवान्वित करने वाला रहा. महिला दिवस पर महिला पत्रकारों को सम्मान दे कर मंत्री ने उनके काम की सराहना की. उन्होंने कहा कि अपनी लेखनी से न केवल सच्चाई को उजागर किया, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. आपकी संवेदनशीलता, निर्भीकता और निष्पक्ष रिपोर्टिंग प्रेरित करती है. उन्होंने सभी को कहा कि इस भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में खुद का भी उतना ही ख्याल रखने की जरूरत है.
वहीं सम्मान पाने वाली महिला पत्रकार महक मिश्रा, कृति सिंह, गौरी रानी, करिश्मा सिन्हा, जयंती समेत सभी ने कहा कि घर के काम के साथ साथ जन मुद्दों को उठाते है. इससे हमें हिम्मत मिलती है. हमारी स्टोरी पर जब असर होता है तब लगता है कि हमने कुछ काम किया है. आज महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. लड़कों से कदम ताल कर आगे चल रही है. बस कुछ करने का ठान लो फिर कोई भी बाधा रास्ते में नहीं आएगी. खुद के हौसले को कभी नीचे मत गिरने दो फिर देखो कैसे उड़ान भरा जाता है.
4+