मंत्री हफिजुल ने दिखाया साम्प्रदायिक सौहार्द, पार्टी, धर्म को किनारे कर बीजेपी नेता के भाई के अर्थी को दिया कंधा


देवघर(DEOGHAR): झारखंड के पक्ष-विपक्ष के नेता राजनीति की मैदान में एक-दुसरे को घेरने और हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. लेकिन जब बात इंसानियत, भाईचारे और दुख में साथ देने की आती है. तो यहां धर्म, पार्टी और राजनीति को साईड रखकर इंसानियत और आपसी भाईचारे को प्राथमिकता दी जाती है. कुछ ऐसी ही आपसी सौहार्द की तस्वीर देवघर के मधुपुर क्षेत्र से मंगलवार को देखने को मिली. जिसमे झारखंड मंत्री हफीजुल हसन ने अपनी पार्टी, धर्म और राजनीति को पीछे रखते हुए बीजेपी नेता के भाई के अंतिम यात्रा में शामिल हुए.इसके साथ ही अर्थी को कंधा देकर एक अच्छे इंसान होने की मिसाल पेश की.
धर्म, पार्टी और राजनीति को साइड रखकर इंसानियत निभाया
आपको बता दें कि देवघर के मधुपुर क्षेत्र में नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता संजय यादव के बड़े भाई आरपीएफ जवान सुबोध यादव की अंतिम यात्रा का मौका था. जिसमे झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन शामिल ही नही हुए बल्कि अर्थी को कंधा देकर अपना फर्ज भी निभाया.
हर तरफ लोग हो रही है तारीफ
मंत्री हफीजुल हसन ने राजनीतिक प्रतिद्वंदता को दरकिनार कर सामाजिक कार्य किया.जिसकी हर तरफ लोग तारीफ कर रहे हैं. पार्थिव शरीर को मंत्री ने सिर्फ कंधा ही नही दिया. बल्कि शमशान घाट तक अपने समर्थकों के साथ डटे रहे.जिसमे पूर्व मंत्री और सारठ विधायक रणधीर सिंह भी शामिल होकर शमशान घाट तक अंतिम समय तक रहे. भाजपा नेता संजय यादव के भाई सुबोध यादव वर्तमान में आरपीएफ में कार्यरत थे. विगत कुछ वर्षों से वे गंभीर बीमारी से ग्रसित थे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+