देवघर(DEOGHAR): देवघर में 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम नगर स्टेडियम में आयोजित हुआ. जहां राज्य के पर्यटन,अल्पसंख्यक,कल्याण,निबंधन मंत्री हाफिजुल हसन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और झंडे को सलामी दी. इससे पूर्व मंत्री ने डीसी,एसपी के साथ परेड का निरीक्षण किया. अपने संबोधन में राज्य और देश में चल रहे विकास योजनाओं के साथ वर्तमान हेमंत सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी.
मौके पर जिला के सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय मौजूद
समारोह में मंच से मंत्री द्वारा जिला के कई गणमान्य,उत्कृष्ट कार्य करने वाले,खिलाड़ी सहित पर्यावरणविद,चिकित्सक,पुलिसकर्मी, छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. वही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्वतंत्रता सेनानी और इनके आश्रितों को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिला के सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय मौजूद रहे. मंत्री ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा
4+