जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन की तबीयत अचानक सोमवार सुबह बिगड़ गई. बेहतर इलाज के लिए उन्हों एअरलिफ्ट कर जमशेदपुर से चेन्नई भेजा गया. बता दें कि तीन दिन पहले ही अचानक इनकी तबियत बिगड़ी थी. घर में रहे कर पहले 2 दिन घर में इनकी स्थिति ठीक नहीं हुई, तो रविवार को इन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया. लेकिन टीएमएच में भी जब तबीयत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने इन्हें बेहतर इलाज की सलाह दी गई थी.
बढ़ा शुगर लेवल
डॉक्टर की सलाह के बाद मंत्री को एअरलिफ्ट कर चेन्नई के अपोलो अस्पताल भेजा गया. जानकारी के अनुसार मंत्री का शुगर लेवल काफी बढ़ गया थी. वहीं तीन रोज से उन्हें बुखार की भी शिकायत थी. वैसे मंत्री चंपई सोरेन का इलाज चेन्नई के अपोलो अस्पताल में पहले से चल रहा था. हालांकि शुगर काफी बढ़ने के कारण इन्हें चेन्नई भेजा गया है. वैसे इस मौके पर जमशेदपुर के उपायुक्त विजय जाधव और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई नेता नेता मौजूद रहे.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+