जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान से मंत्री बन्ना गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया. इस बीच उन्होंने कहा कि राजनीतिक सामाजिक और बौद्धिक विरासत को सहेजता हुआ हमारा देश 78वें स्वाधीनता दिवस के स्वर्णिम अध्याय को अपनी गौरव गाथा में अंकित कर चूका हैं. आज मेरा सौभाग्य हैं कि अपने गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाते हुए हमारे राष्ट्र ध्वज को फहराने का अवसर मिला हैं.
जमशेदपुर के सपनों को पूरा करने के लिए प्रगति पथ पर हो रहा काम
उन्होंने कहा कि आज का मंच राजनीतिक नहीं हैं, इस लिए मैं कुछ ऐसे कार्यों के विषय में आपसे चर्चा करना चाहता हूं. जो सभी से जुड़ी हुई हैं और ग्रेटर जमशेदपुर के सपनों को पूरा करने के लिए प्रगति पथ पर अग्रसर हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते मेरा कर्तव्य था कि राज्य के साथ साथ बीमार पड़े एमजीएम अस्पताल का इलाज करूं, जिसे कोल्हान से आये हुए तीन मुख्यमंत्री भी ठीक नहीं कर पाए.
नए अस्पताल निर्माण का कार्य तीव्र गति से बढ़ रहा आगे
उन्होंने कहा कि एक समय एमजीएम अस्पताल असामाजिक तत्वों का अड्डा हुआ करता था. सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती थी, अववस्थित पार्किंग, बदबूदार शौचालय, लाइट की व्यवस्था नहीं और नशेड़ी और अपराधियों का अड्डा बन चूका था, लेकिन जब से मैंने मंत्री पद संभाला है, हर रोज बदलाव लाने का प्रयास कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि आज बिना पास के कोई एमजीएम अस्पताल नहीं जा सकता है. अब अस्पताल में दवाइयां मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि इन 4 सालों में एमजीएम अस्पताल में बढ़ते रोगियों की संख्या और सफल इलाज के बाद चेहरे पर छाए मुस्कान इस बात का गवाह है कि एमजीएम अस्पताल बदलाव की दिशा में आगें बढ़ रहा हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि साकची में नए अस्पताल निर्माण का कार्य तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है, जबकि डिमना वाला एमजीएम अस्पताल जल्द ही जनता की सेवा में सुपुर्द कर दिया जायेगा.
रिपोर्ट:रंजीत कुमार ओझा
4+