रांची(RANCHI): झारखंड में एक बार फिर उग्रवादियों ने अपने धमक दिखाई है. लंबे समय से शांत पड़े उग्रवादियों ने एक साथ बड़े वारदात को अंजाम दे कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया है. पलामू जिले के हुसैनाबाद क्षेत्र में उग्रवादियों ने सड़क निर्माण में लगी दर्जनों गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.इस दौरान वहाँ मौजूद मुंशी के साथ मारपीट भी की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुँच कर जांच में जुटी है. अबतक कोई पर्चा बरामद नहीं किया गया है. साथ ही किस संगठन ने इस वारदात को अंजाम दिया है इसकी जांच में पुलिस जुटी है.
बता दे कि हुसैनाबाद के कालापहाड़ -कररबार रोड का काम चल रहा है. इस कार्य में जेसीबी, हाइवा, ट्रैक्टर को आग के हवाले किया गया है. घटना हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के हरडिया घाटी की है.यह क्षेत्र सुदुर्वर्ती क्षेत्र है,इस तरह के उग्रवादियों की धमक से कैम्प में रह रहे लोगों में दहशत का महोल बन गया है.
लातेहार में सोमवार को मचाया था तांडव
मालूम हो की लातेहार थाना क्षेत्र में सोमवार को तुबेद और नवाड़ी गांव के बीच 9 की संख्या में जेएसटी के नक्सली देर रात 1: 00 से 2: 00 बीच दामोदर घाटी परियोजना कंपनी के साइडिंग ऑफिस के कांटा घर के पास पहुंचे. जिसके बाद नक्सलियों ने वहां मौजूद कर्मी को कांटा घर खुलवाने की बात करने लगे. लेकिन जब कर्मी ने मना किया तो उग्रवादियों ने पेट्रोल छिड़क कर कांटा घर को आग के हवाले कर दिया.
आग लगने के बाद किसी तरह गार्ड और प्रखंड कर्मी घर से बाहर निकले. लेकिन बाहर आते ही नक्सलियों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. साथ ही नक्सलियों ने कांटा घर के पास मौजूद सुरक्षाकर्मियों को भी अपने कब्जे में ले लिया था. बाद में जब अन्य सुरक्षा कर्मियों को इसकी भनक लगी तो सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी फायरिंग किया. जिससे नक्सली वहां से फरार हो गए. इसके बाद इस घटना की जानकारी डीवीसी औऱ खनन कंपनी के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को दी गई.
4+