देवघर Deoghar :- वीमेन डॉक्टर्स विंग आई. एम. ए. झारखण्ड और स्वास्थ्य विभाग, झारखण्ड सरकार के संयुक्त तत्वधान में “मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर” का आयोजन देवघर सदर अस्पताल में किया गया. इसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया. इस समारोह के विशिष्ट अतिथि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह और राष्ट्रीय सचिव डॉ अनिल कुमार जयदेव नायक उपस्थित थे.यह कैंप मुख्य रूप से झारखण्ड में सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर उन्मूलन की जागरुकता को लेकर केन्द्रित था . डॉ भारती कश्यप पिछले 9 वर्षों से लगातार सर्वाइकल कैंसर मुक्त झारखण्ड के लिए प्रयासरत है.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया लोकार्पण
मंत्री बन्ना गुप्ता ने देवघर सदर अस्पताल के लिए लायी गई जननांग सम्बन्धी सूजन की जाँच एवं गर्भाशय ग्रीवा प्री-कैंसर के उपचार की मशीन का लोकार्पण कर जनता की सेवा में सुपुर्द किया.इस मशीन से न केवल जननांग सम्बन्धी समस्याओं की बेहतर स्क्रीनिंग हो सकती है. बल्कि सर्वाइकल प्री कैंसर का उपचार भी हो सकता है.इस मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर में मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत, नई दिल्ली की प्रसिद्ध कैंसर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मेघा मित्तल की टीम आय़ी थी. उनकी टीम ने शिविर में आने वाले सभी महिला मरीजों की जाँच की . इसके साथ ही देवघर और जामताड़ा जिला में काम करने वाली सरकारी स्त्री रोग विशेषज्ञों को स्तन एवं सर्वाइकल प्री-कैंसर की अत्याधुनिक मशीनों से जाँच एवं क्रायो उपचार का प्रशिक्षण भी दिया गया. शिविर में आने वाली सभी महिलाओं को 1 महीने की आयरन फोलिक एसिड एवं कैल्शियम की गोलियां मुफ्त बांटी गयी. जननांग से सफ़ेद स्त्राव यानी कि लुकोरिया से ग्रसित सभी महिलाओं को Kit 2 एवं Kit 6 की गोलियां मुफ्त में बांटी गयी.
देश में सर्वाइकल कैंसर गंभीर
डॉ भारती कश्यप ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर के लक्षित समूह के 50% समूह की सफलतापूर्वक जाँच हो चुकी है. आशा है भविष्य में हम सम्पूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति में सफल होंगें. देश में हर साल 67 हजार महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से दम तोड़ देती हैं. सर्वाइकल कैंसर भारत में फैले सभी प्रकार के कैंसर में दूसरे सबसे आम नंबर का कैंसर है. कैंसर का यह प्रकार सबसे अधिक प्रेवेंटेबल और सफलतापूर्वक ठीक किए जाने वाला कैंसर है. झारखंड में महिलाओं को होने वाली स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर बीमारी के उन्मूलन के लिए वीमेन डॉक्टर्स विंग ने झारखण्ड सरकार के साथ मिलकर एक विशेष प्लान झारखंड मॉडल तैयार किया है.
रिपोर्ट- रितुराज सिन्हा
4+