दुमका(DUMKA): दुमका जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सहेजना गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक चालक और सवार दोनों घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए दोनों को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान गोड्डा जिला के सुंदर पहाड़ी थाना के परकानी निवासी नरेश पहाड़िया के रूप में हुई वहीं घायल व्यक्ति उसके पिता श्रीकुमार पहाड़िया है.
किसी काम के सिलसिले में दुमका आ रहे थे पिता-पुत्र
पिता और पुत्र किसी काम के सिलसिले में बाइक से दुमका आ रहे थे. सहेजना गांव के समीप किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें दोनों घायल को फूलो झानो मेडिकल अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. वहीं पिता की हालात गंभीर बताई जा रही है.
जमीन में लिटाकर किया गया इलाज
इस घटना ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बदहाली की पोल खोल कर रख दी. अस्पताल में बेड नहीं होने के कारण पिता को जमीन पर लिटाकर इलाज शुरू किया गया. हालत नाजुक होने के बाद भी बेड की व्यवस्था नहीं की गई. हादसे की जानकारी मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों की पहचान नहीं होने के कारण पंचनामा तैयार नहीं कर सके. दोपहर बाद पहचान होने के कारण नरेश का छोटा भाई विजय और भांजी मुन्नी पहाड़िया अस्पताल पहुंची और शव देखकर रोने लगी. भाई ने बताया कि पिता भाई के साथ यह कहकर निकले थे कि दुमका काम से जा रहे हैं और शाम को वापस आ जाएंगे. बताया कि भाई बाहर मजदूरी करता था और पिता गांव के एक स्कूल में बिना वेतन के पढ़ाते थे. पहचान के बाद नगर थाना के अशोक कुमार ने शव का पोस्टमार्टम कराया.
उठ रहा सवाल
सवाल उठता है कि संथाल परगना प्रमंडल का यह एकलौता मेडिकल कॉलेज अस्पताल है. यहाँ प्रमंडल के सभी 6 जिलों के साथ साथ सीमावर्ती बिहार और पश्चिम बंगाल से भी लोग इलाज कराने आते है. इसके बाबजूद मेडिकल कॉलेज में मुकम्मल व्यवस्था नहीं है. आखिर कब सुधरेगी यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है.
4+