पलामू(PALAMU): झारखंड में एक तरफ परिवर्तन यात्रा तो दूसरी तरफ मंईयां सम्मान यात्रा निकाली जा रही है.पूरे राज्य का माहौल अभी से ही चुनावी हो गया है. इसी कड़ी में पलामू में मंईयां यात्रा पहुंची. गाँडेय विधायक कल्पना सोरेन क नेतृत्व में यात्रा पलामू पहुंचते ही. भव्य स्वागत झामुमो नेताओं ने किया. सैकड़ों बाइक से यात्रा की आगवानी करते हुए हैदरनगर उच्च विद्यालय मैदान पहुंचे. जिसके बाद मैदान में सभा का आयोजन हुआ. इस दौरान कल्पना सोरेन के साथ मंत्री दीपिका पांडे सिंह,मिथलेश ठाकुर और मंत्री बेबी देवी मौजूद रही.
पीआईएल करवाने वाले दीदियों के विरोध में कार्य कर रहे
इस मौके पर उच्च विद्यालय हैदर नगर मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि वह कौन लोग हैं जिन्हें झारखंड में विकास नहीं दिखता है, ऐसे लोगों को सबक सिखा देना है. योजना किसी धर्म, जाति, व्यक्ति विशेष का नहीं होता है. मंईयां सम्मान योजना ने महिलाओं को मजबूत बनाया है. उन्होंने सभी से कहा कि वह सभी से अपील करती हैं की वह अपना समर्थन लोहा लेने वाले आदिवासी सीएम को दें. उनकी सरकार अनवरत एसी योजना चलाएगी जिससे झारखंड आगे भी खुशहाल होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता इस बार तैयार है, राज्य को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ना है. मंईयां योजना के खिलाफ पीआईएल दायर हुआ है. पीआईएल दायर करने वालों को मुहतोड़ जवाब जनता देगी. पीआईएल करवाने वाले दीदियों के विरोध में कार्य कर रहे है. उन्होंने हेमंत है नारा लयाया तो लोगों ने हिम्मत है का नारा बुलंद किया.
मंइयां सम्मान योजना ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया
इस दौरान मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और बेबी देवी ने भी विपक्ष को घेरा और कहा कि मंइयां सम्मान योजना ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार राज्य के सभी नागरिकों के हित में कार्य कर रही है. राज्य के महिला युवा बुजुर्ग के साथ साथ सभी के लिए सरकार काम कर रही है.
सभा के बाद हैदर नगर के भाई बिगहा स्थित सैयद शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर तीनों मंत्री व जेएमएम नेत्री सह विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने माथा टेका. सभी ने राज्य की खुशहाली की मिन्नत मांगी. यात्रा हैदरनगर के बाद हुसैनाबाद पहुंची. मंगलवार को ही यह यात्रा मेदिनीनगर में रात्रि चौपाल लगाएगी और बुधवार को मानिका, लातेहार एवं पांकी विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम में शामिल होगी.
उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जेएमएम नेता विवेकानंद सिंह ने देवी माता की चुनरी व स्मृति चिन्ह देकर कल्पना मुर्मू सोरेन को सम्मानित किया. कार्यक्रम में डीडीसी शब्बीर अहमद, एसडीओ पियूष सिन्हा, एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, बीडीओ विश्वप्रताप मालवा,अंचल पदाधिकारी विकास कुमार पांडेय के अलावा जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह,जेएमएम नेता एजाज हुसैन, विवेकानंद सिंह, वशिष्ठ कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
4+