न्यूयॉर्क (NEWYORK) : अमेरिका कि कैलिफोर्निया में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया है. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई है. सैन फ्रांसिस्को में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ताजा जानकारी के अनुसार यहां सुनामी का खतरा नहीं है. भूकंप के तेज झटके की वजह से लोगों में दहशत देखने को मिला. लोग घरों से बाहर निकल आए.
इस भूकंप के बारे में और जानिए विस्तार से
भूकंप के विषय में ताजा जानकारी के अनुसार किसी प्रकार की सुनामी की आशंका नहीं है. वैसे पहले मौसम विभाग ने यह एडवाइजरी जारी की थी कि इतनी तीव्रता वाले भूकंप की वजह से कैलिफोर्निया और ओरेगन के तटीय इलाकों में सुनामी आ सकती है. पर थोड़ी देर बाद इस चेतावनी को वापस ले लिया गया. यह चेतावनी यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने जारी की थी. भूकंप के प्रभाव की वजह से 10000 से अधिक घरों में बिजली के कनेक्शन कट गए हैं. वैसे जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
कैलिफोर्निया के गवर्नर ने भूकंप प्रभावित क्षेत्र में आपातकाल की घोषणा कर दी है. हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन को तैयार रहने के लिए कहा गया है वैसे समुद्र में किसी प्रकार की हलचल नहीं देखी जा रही है. सामान्य रूप से इतनी तीव्रता वाला भूकंप अमेरिका में नहीं के बराबर आया है.
4+