देवघर में होली की रात कई दुकानें में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका


देवघर (DEOGHAR): होली खुशियां बांटने का त्योहार है. चारों तरफ खुशी ही खुशी देखी जाती है. इस मौके पर गिले सिकबे भूलकर एक दूसरे को गले लगाते है और रंगों की बौछार करते है. लेकिन देवघर में होली की रात यानी शुक्रवार को करीब 11 बजे दर्ज़नो दुकानदारों के हंसते चेहरे मुरझा गया. कारण था इनकी दुकान बुरी तरह जलकर राख बन गयी. घटना देवघर से जसीडीह स्टेशन जाते वक्त चकाई मोड़ की है. घटना स्थल से रेलवे स्टेशन कुछ कदम पर है और निजी बस स्टैंड बिल्कुल पीछे स्थित है. यही कारण है कि यहाँ दर्ज़नो होटल खुले हुए है जहाँ यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था होती है. बीती देर रात अचानक एक होटल में किसी कारण से आग लग गयी. चूंकि सभी झोपड़ी नुमा होटल था तो देखते ही देखते आग की लपटें आसपास के होटलों में लगनी शुरू हो गयी.
अगलगी की घटना के बाद स्थानीय लोग इसपर काबू पाने की कोशिश करने लगे लेकिन आग की चपेट धीरे धीरे आगे बढ़ रही थी. जबतक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुँची तबतक दर्ज़नो दुकाने जलकर राख हो गई. अगलगी की इस घटना में लगभग लाखों रुपये संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. होटल मालिक इसी के संचालन कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. अब इनलोगों द्वारा सरकार से मदद करने की गुहार लगाई जा रही है. आग कैसे लगी इसकी वजह नही चल पाया है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि पीछे झाड़ी होने के कारण कोई सिगरेट पी कर फेंक दिया होगा जिसके बाद जंगल झाड़ी में आग लग गई होगी. हालांकि शार्ट सर्किट से आग लगने की बात भी सामने आ रही है. गनीमत रही की सिर्फ नुकसान ही हुआ कोई अप्रिय घटना नही घटी. अगर कोई जानमाल की क्षति होती तो होली की खुशी गम में बदल सकती थी. अगलगी की इस घटना में जो क्षति हुआ है उसमें होटल तो है ही इसके अलावासाईकल, पान और फल दुकान भी जलकर राख हो गया है. एक मजदूर कमाई होटल में ही जमा करता था तो उसका 35 हज़ार नगद भी जल गया. इसके बाद एक साईकल,2 रिकशा और 1 स्कूटी भी जल गई है.
4+