बोकारो: सरकारी उदासीनता के कारण कई तालाबों का अस्तित्व खत्म, सैकड़ों मछुआरे परेशान 

बोकारो जिले के तेनुघाट डैम को एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का डैम कहा जाता है. इस डैम से आसपास के सैकड़ों मछुआरे अपनी जीविका भी चलाते हैं. डैम में अधिक से अधिक मात्रा में मछलियों का पालन हो,इसे देखते हुए सरकार ने लगभग  50 वर्ष पूर्व तेनुघाट में मछली बीज उत्पादन के लिए कई तालाबों का निर्माण कराया था.

बोकारो: सरकारी उदासीनता के कारण कई तालाबों का अस्तित्व खत्म, सैकड़ों मछुआरे परेशान