रांची(RANCHI): - कर्नाटक में क्लियर हो गया है. सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्हें राज्यपाल की ओर से सरकार बनाने का न्योता भी मिल चुका है. 20 मई को सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं एक अन्य प्रतिद्वंदी डीके कुमार स्वामी डिप्टी सीएम बनेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है.
कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी होंगे शामिल
कर्नाटक में नई सरकार के गठन के मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राहुल गांधी शामिल होंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकती हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के अलावा कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला न्योता
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता मिला है. वह भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.इसके अलावा कांग्रेस विधायक दल के नेता और सरकार में मंत्री आलमगीर आलम को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है.वे 20 तारीख को बेंगलुरु जा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर को भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रण मिला है.
उल्लेखनीय है कि 18 मई को सिद्धारमैया के नाम पर आखिरकार मुहर लग गई. इसकी उम्मीद पहले से जताई जा रही थी. कर्नाटक प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष डीके कुमार स्वामी उन्हें टक्कर दे रहे थे. लेकिन उनके खिलाफ कुछ मामला लंबित होने के कारण हुए. अंतिम चरण में पिछड़ गए समझा जाता है कि कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें डिप्टी सीएम पद के अलावा महत्वपूर्ण विभाग दिए जाने का भरोसा दिलाया है. काफी मान मनोव्वल के बाद डीके कुमार स्वामी तैयार हो गए.
4+