DHANBAD: मनईटांड़ के लोगों को डेढ़ साल से सप्लाई पानी भी मयस्सर नहीं, महिलाएं गुस्से में सड़क पर उतरीं


धनबाद (DHANBAD): गर्मी के आते ही बिजली संकट के साथ पानी के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हालांकि अब बरसात भी आ पहुंची, लेकिन धनबाद मनईटांड़ के वार्ड नंबर 29 और 30 में परेशानी बरकरार है. यहां के लोगों का कहना है कि सप्लाई वाटर ऐसे दिनों में सहारा हुआ करता है, लेकिन डेढ़ साल से सप्लाई पानी भी मयस्सर नहीं है.
भीख मांग कर बुझाते हैं प्यास
इस इलाके में भीख मांग कर लोग अपनी प्यास बुझाते हैं. चापाकल भी खराब है. तंग आकर महिलाएं आज सड़क पर उतरीं। धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना-प्रदर्शन किया. निगम के खिलाफ नारेबाजी की. उनका कहना था कि शहर के बीचो- बीच इस इलाके में पानी की आपूर्ति नहीं होना निगम की लापरवाही का परिणाम है. लोग काफी आक्रोशित थे.
विधायक-सांसद तक लगा चुके गुहार
बता दें कि इस इलाके में जल संकट को लेकर द न्यूज़ पोस्ट ने खबर दिखाई थी. लोगों ने बताया था कि पिछले डेढ़ साल से उन लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. पानी के लिए वह दर-दर भटकते हैं. वार्ड में सभी के घर में पानी का कनेक्शन है. शुल्क भी चुकाया जा रहा है. फिर भी घर तक पानी नहीं पहुंचता है. निगम से लेकर पीएचइडी, वार्ड पार्षद से लेकर विधायक-सांसद तक गए. लेकिन कोई लाभ नहीं मिला.
रिपोर्ट: शांभवी, धनबाद
4+