जमीन विवाद में हुई मारपीट बनी जा'नलेवा, अस्पताल में एक ने तोड़ा दम


लोहरदगा(LOHARDAGA): जिले के कुडू थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. मामले के बारे में बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ मारपीट की गई. जिसमें व्यक्ति घायल हो गया. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई. इस संदर्भ में बताया गया कि कुडू थाना क्षेत्र के हुरहद गांव निवासी कार्तिक उरांव पिता स्व. कर्मू उरांव के साथ उनके ही रिश्तेदारों ने मारपीट की.
जमीन बंटवारा को लेकर बढ़ गया विवाद
जमीन बंटवारा को लेकर यह विवाद इन लोगों के बीच कई दिनों से चल रहा था. अचानक यह विवाद खूनी रूप ले लिया और मामला इतना बढ़ गया कि एक-दुसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पिटने की नौबत आ गई. इसी बीच गंभीर रूप से घायल कार्तिक उरांव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया है. लेकिन, इस मामले में परिजनों में अब भी भय कायम है.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+