रांची (RANCHI) : Women's Asian champions Trophy 2023 के तीसरे दिन पहला मुकाबला कोरिया और मलेशिया के बीच खेला गया. कोरिया और मलेशिया टीम नई रणनीति के साथ मैदान में उतरी लेकिन इस मैच में दोनों टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर मैच को टाई कर दिया है. इस मैच में पहले और दूसरे क्वार्टर में एक भी गोल दोनों टीम नहीं दाग पाई. लेकिन तीसरे क्वार्टर में पेनाल्टी में कोरियाई खिलाड़ी SEO Sungai ने अपने साहस का परिचय दिया और गोल दाग दिया.इससे ही कोरिया का खाता खुल गया.लेकिन चौथे क्वार्टर में मलेशिया की टिम ने एक बेहतरीन वापसी कर एक गोल दाग कर गेम को बराबरी पर ला दिया है.
दोनों टीम ने किया बेहतर
वहीं अब अगर बात मलेशिया खिलाड़ियों की करें तो इस मैच में काफी आक्रामक होकर खिलाड़ी मैदान में खेलते हुए दिखे. लेकिन हार जीत एक सिक्के के दो पहलू है. किसी एक को हार का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस मैच में दोनों टीम ने बेहतर किया और 1.1गोल के साथ टीम बराबरी पर रही. अगर बात मलेशिया के खिलाड़ियों की करें तो इनकी वापसी काबिल ए तारीफ है. खिलाड़ियों के प्रदर्शन से सभी दर्शकों में भी उत्साह देखने को मिल रहा था.दर्शकों से स्टेडियम भरा पड़ा है.
आगे की तैयारी में जुटे खिलाड़ी
कोरियाई टीम को आठ पेनाल्टी का मौका मिला.लेकिन सात पेनाल्टी को खिलाड़ियों ने मिस कर दिया.एक ही पेनाल्टी में गोल दाग कर टीम का खाता खोल पाई है.मालूम हो कि इससे . पहले मलेशिया टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है.मलेशिया को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था.वहीं कोरिया ने चाइना ने को हरा कर जीत की शुरुआत की है. कोरिया टीम के कोच ने बताया कि टीम ने एक बेहतर वापसी की है. इसके आगे और भी मैच खेले जाएंगे जिसकी अब तैयारी करनी है. हम थर्ड क्वार्टर में एक गोल कर पाए.हा पेनाल्टी में चूक हुई है नहीं तो परिणाम और बेहतर होता. फिर भी जिस तरह का खिलाड़ी ने प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ है.
4+