बोलिविया में बड़ा सड़क हादसा, 37 यात्रियों की मौत, जानिए कैसे हुआ यह हादसा

टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बोलिविया में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. शनिवार को हुए इस हादसे में तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है. ताजा जानकारी के अनुसार बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें 37 लोगों की मौत हो गई. इनमें से अधिकांश पर्यटक बताएं जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस बस दुर्घटना के कारण को जानिए
दक्षिण अमेरिकी देश से बोलिविया में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां पर एक खचाखच भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार 37 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय पुलिस के अनुसार बस गलत लाइन में चल रही थी और यह क्षेत्र पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. बड़ी संख्या में लोग यहां पर आते हैं. बताया जा रहा है कि चालक का बस पर से नियंत्रण खत्म हो गया और सड़क भी जर्जर होने की वजह से यह हादसा हुआ. अकबर सड़क के किनारे जाकर पलट गई. इस दुर्घटना में घायल बस यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है कुछ घायल यात्रियों की स्थिति गंभीर है. यह हादसा उयूनी शहर में हुआ.
4+