बड़ी जिम्मेदारी: झारखंड कैडर के IPS अमोल होमकर CRPF में आईजी नियुक्त


रांची (RANCHI) : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड कैडर के 2004 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी अमोल विनुकांत होमकर को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. मंत्रालय के आदेश के अनुसार, अमोल होमकर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में महानिरीक्षक (IG) के पद पर नियुक्त किया गया है. इस नई तैनाती के साथ अमोल होमकर अब CRPF में अहम भूमिका निभाएंगे. माना जा रहा है कि उनके अनुभव का लाभ बल को आंतरिक सुरक्षा और ऑपरेशनल चुनौतियों से निपटने में मिलेगा.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
4+