धनवार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई! एक करोड़ के चांदी के जेवरात और स्विफ्ट डिजायर कार के साथ युवक गिरफ्तार


गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह पुलिस ने चोरी के चांदी के जेवरात की बिक्री में लगे एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर पुलिस ने भारी मात्रा में चांदी के जेवरात और सिल्ली बरामद की है.
मामला राजधनवार थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है.
सोमवार को एसपी डॉ. बिमल कुमार ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजधनवार इलाके में एक गिरोह चोरी के चांदी के जेवरात और सिल्वर शील्ड को बेचने की फिराक में है. सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.
गठित टीम ने राजधनवार थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान स्विफ्ट डिजायर कार (नंबर WB 04G
5772) को रोका गया और उसकी सघन तलाशी ली गई. जांच के दौरान कार की सीट के नीचे रखे एक थैले से 6 पीस चांदी की सिल्ली बरामद हुई, जिसका कुल वजन 32 किलो 457 ग्राम बताया गया.
इसके अलावा एक बैग से 42 जोड़ा चांदी की पायल, 13 पीस चांदी की चेन, 6 पीस चांदी के ब्रेसलेट, 12 पीस चांदी का पान पत्ता, 3 जोड़ा चांदी का कड़ा और 44 पीस चांदी की बिछिया जब्त की गई. बरामद चांदी के जेवरात और सिल्ली का कुल वजन करीब 32 किलो 457 ग्राम है, जिसकी बाजार कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है.
मौके से पुलिस टीम ने स्विफ्ट डिजायर कार को चांदी के जेवरात और सिल्ली के साथ जब्त कर लिया. वहीं, कार चला रहे युवक हजरत अंसारी, पिता दिल मोहम्मद मियां को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी धनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी अंतर्गत मनगसो गांव का निवासी बताया गया है.
एसपी डॉ. बिमल कुमार ने बताया कि इस मामले में धनवार थाना कांड संख्या 11/2026 दर्ज किया गया है और गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है.
रिपोर्ट-दिनेश रजक
4+