दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा, 179 लोगों की मौत, जानिए कैसे हुआ


टीएनपी डेस्क: दक्षिण कोरिया में आज रविवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया है. बैंकॉक से आ रही जेजू एयरलाइंस की एक फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई है. लैंडिंग के दौरान मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश हो गया है. प्लेन का गियर खराब होने की आशंका बताई जा रही है. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि पक्षी के टकराने से भी प्लेन का एक डैना क्षतिग्रस्त हो गया था. लैंडिंग के दौरान प्लेन नियत स्थान पर नहीं रूक पाया और एयरपोर्ट की बाहरी दीवार से जाकर टकरा गया जिस कारण से उसमें आग लग गई.
जानिए हादसे के बाद दक्षिण कोरिया सरकार ने क्या कहा
दक्षिण कोरिया के सरकार ने इसे राष्ट्रीय त्रासदी बताया है. सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि जेजू एयरलाइंस की यह फ्लाइट बैंकॉक से मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट आ रहा था. इसमें कुल 181 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे. इस हादसे का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें प्लेन के क्रैश होने का पूरा दृश्य है. जानकारी के अनुसार सिर्फ दो लोग बचे हैं. शेष 179 सवार लोग मारे गए हैं. आग लगने की वजह से राहत और बचाव कार्य में परेशानी उत्पन्न हो गई है.
4+