EPFO में बड़ा फर्जीवाड़ा, जमशेदपुर के अधिकारी पर मृतक के PF पेंशन क्लेम में जालसाजी करने का लगा आरोप, FIR दर्ज


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है. जमशेदपुर स्थित ईपीएफओ कार्यालय में पदस्थापित सेक्शन सुपरवाइजर मनोज कुमार राय के खिलाफ जालसाजी और पद के दुरुपयोग के आरोप में रांची के डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह मामला अरुण कुमार की लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है.
मामला मृत सदस्य स्वर्गीय मो. रियाज के भविष्य निधि, पेंशन और ईडीएलआई (EDLI) दावों से जुड़ा है. आरोप है कि इन दावों को पास कराने के लिए फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया गया और अपने पद का गलत इस्तेमाल किया गया.
इस पूरे मामले की शुरुआत चार नवंबर को हुई, जब मेसर्स जैन ट्रेवल्स ने ईपीएफओ कार्यालय में लिखित शिकायत दी. शिकायत में बताया गया कि 29 अक्टूबर को मनोज कुमार राय बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के दिन और रात में दो बार जैन ट्रेवल्स के कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मृत कर्मचारी के दावों को प्रमाणित कराने के लिए प्रतिष्ठान पर दबाव बनाया.
जैन ट्रेवल्स का आरोप है कि दावों को पास कराने के लिए उनके लेटरहेड, मुहर और हस्ताक्षर की जालसाजी की गई. शिकायत के साथ 29 अक्टूबर का वीडियो और ऑडियो फुटेज पेन ड्राइव में ईपीएफओ को सौंपा गया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए ईपीएफओ ने एक प्रवर्तन अधिकारी को जांच के लिए भेजा. जांच के बाद 11 और 18 नवंबर को जैन ट्रेवल्स की ओर से स्पष्ट किया गया कि उन्होंने किसी भी दावे का सत्यापन नहीं किया है और जिन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर व मुहर हैं, वे उनके नहीं हैं.
कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज की जांच में यह भी सामने आया कि मृत्यु दावा से जुड़ा आवेदन डाक प्राप्ति अनुभाग में आरोपी मनोज कुमार राय ने ही जमा किया था. इन तथ्यों के आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
4+