चाईबासा(CHAIBASA): पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ और कोबरा जवानों की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इसी अभियान के क्रम में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चिड़ियाबेड़ा में छापेमारी कर नक्सलियों द्वारा जमा किए विस्फोटक सामग्रियों को जब्त किया गया. उक्त स्थल पर नक्सलियों ने एक कैंप भी बना रखा था जिसे ध्वस्त कर दिया गया है. हालांकि, पुलिस को आता देख नक्सली पहले ही फरार हो चुके थे.
एक रायफल समेत कई विस्फोटक सामाग्री जब्त
तलाशी के दौरान मौके से एक रायफल, 5 जरकेन, 45 बोतल इथाईलीन डायअमीन, नाइट्रो बेनजिन 45 बोतल, नक्सली साहित्य और नक्सली वर्दी बरामद की गई. टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में नक्सली गतिविधि देखी गई है. नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए विस्फोटक सामग्री जमा कर रहे हैं. सूचना पाकर चाईबासा जिला बल, झारखंड जगुआर, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ के जवानों ने छापेमारी की. पुलिस को देख नक्सली पहले ही फरार हो चुके थे. साथ मौजूद बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक सामग्री को नष्ट कर दिया.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा
4+