रांची(RANCHI): झारखंड में 'मंईयां सम्मान योजना' के लाभार्थियों को 28 दिसंबर से 2,500 रुपये की बढ़ी हुई वित्तीय सहायता मिलनी शुरू हो जाएगी. दरअसल 28 दिसंबर को रांची के नामकुम में हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान सभी लाभार्थियों के खातों में योजना की राशि भेजी जाएगी. जिसमें राज्यभर की हजारों महिलाएं शामिल है.
सीएम हेमंत सोरेन 28 दिसंबर को देंगे योजना की राशि
इधर, सीएम हेमंत सोरेन रांची के नामकुम में होने वाले कार्यक्रम को लेकर काफ़ी गंभीर है. लगातार अधिकारियों के साथ समीक्षा कर उन्हें निर्देश दे रहे हैं कि कार्यक्रम की तैयारी जल्द ही पूरी कर ले साथ ही कार्यक्रम में किसी तरह की कोई रुकावट न आए इसे देखते हुए अर्लट रहें. बता दें कि हेमंत सोरेन के साथ राज्य की महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना बेहद ही खास है. महिलाएं अपनी पांचवी किस्त का इंतजार कर रही है. जो उन्हें 28 दिसंबर को सीएम हेमंत सोरेन की ओर से हो रहे बड़े कार्यक्रम के दौरान मिल जाएंगी.
क्या आप भी चाहते है अपना आवेदन की स्थिति जानना?
इन सब के बीच अगर आप भी जानना चाहते है कि 28 दिसंबर को आपके खाते में योजना की राशि आने वाली है या नही, तो इसे जानने के लिए मंईयां सम्मान योजना के साइट पर अपने आवेदन की स्थिति चेक कर लें. दरअसल कई महिलाओं की शिकायतें रहती है कि आवेदन जमा करने के बाद भी उन्हें मंईयां सम्मान योजना की राशि उनके खाते में नही आ रही है. ऐसे में अगर आप अपने आवेदन की स्थिति जानना चाहते है, तो इन टिप्स को फॉलो कर ले.
कैसे चेक करें आवेदन की स्थिति?
मंईयां सम्मान योजना का स्टेटस चेक करने लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन पर क्लिक करना होगा. फिर लॉगिन आईडी और पासवर्ड से पोर्टल में लॉगिन कर स्टेटस चेक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इन सबके बाद लाभार्थियों को अपना क्रमांक संख्या/मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज करना होगा. इन सब प्रक्रिया के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज कर लें. जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन का स्टेटस दिख जाएगा.
4+