धनबाद(DHANBAD) | धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र में शनिवार की रात फिर गोलियां चली. आगजनी हुई, बाइक फूंक दी गई. दर्जन राउंड गोलियां चली, जिसमें कई लोग घायल हो गए. इस दौरान तीन मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया. सड़क जाम भी की गई. पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. विराजपुर रेलवे फाटक के समीप स्थित होटल में कहा -सुनी के बाद खटाल व फुलारीटांड़ हरिजन बस्ती के युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई. बीच- बचाव करने गए फुलारीटांड़ मुखिया प्रतिनिधि समेत आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. . तोड़फोड़ के दौरान हरिजन बस्ती में खड़ी तीन बाईक को आग के हवाले कर दिया गया. कहा जा रहा है कि शनिवार रात विराजपुर फाटक के समीप स्थित मां मंजिले होटल में खाने- पीने के दौरान कुछ युवकों मे पुरानी बातो को लेकर कहा- सुनी हुई.
घर में तोड़फोड़ की गई ,बाइक फूंकी गई
इस दौरान आशाकोठी खटाल के एक युवक को हरिजन टोला के कुछ युवको ने पकड़ कर अपने साथ बस्ती की ओर ले गए. इसकी सूचना फुलारीटांड़ खटाल वालो को मिली तो दर्जनों की संख्या में खटाल के युवक हरिजन बस्ती पहुंचे. बताया जा रहा हैं कि इस दौरान दोनों ओर से पहले पत्थर बाजी शुरू हुई और देखते ही देखते हवाई फाइरिंग शुरू हो गई. जानकारी के अनुसार इस दौरान करीब आठ से दस राउंड हवाई फायरिंग की गई. दोनो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान कई लोग जख्मी हुए है. इस क्रम में उपद्रवियों ने हरिजन बस्ती के रहने वाले बच्चन हाड़ी के आवास मे तोड़फोड़ शुरू कर दी. घर में रखें सामान को तोड़फोड़ करते हुए घर के समीप खड़ी तीन बाईक मे आग लगा दी गई. दो बाईक पूरी तरह जल गई है. जबकि एक को लोगो ने बालू और पानी डालकर बुझा दिया. सूचना पाकर रात साढ़े नौ बजे मधुबन थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+