देवघर(DEOGHAR):गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से 19 उम्मीदवार चूनावी मैदान में है.1 जून को यहां मतदान होना है,जो भी उम्मीदवार अपना प्रचार प्रसार कर रहे है वो काफिला के साथ जा रहे है.बड़ी बड़ी गाड़ियों के साथ जनसम्पर्क कर रहे है.इनलोगो के पास पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों का हुजूम है,लेकिन एक ऐसे भी उम्मीदवार है जो तपिश वाली गर्मी में पैदल ही जनसंपर्क अभियान चला रहे है.नीलेश कुमार गुप्ता नाम के उम्मीदवार गोड्डा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.ये प्रत्याशी अपनी पत्नी और मासूम छोटी बच्ची के साथ पैदल सभी जगह जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.अपना चुनाव चिन्ह सिटी छाप पर सिटी बजाते हुए लोगो से अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे है.
शिक्षा का विकास करने का संकल्प
निर्दलीय उम्मीदवार नीलेश गुप्ता शिक्षा के विकास को मुद्दा बनाकर वोट मांग रहे है.इनका मानना है कि शिक्षा पर किसी ने अधिक जोर नहीं दिया है.शिक्षा कम से कम बीए और एमए होनी चाहिए, तभी देश विकसित होगा.इन्होंने बताया की सभी शिक्षित होंगे तो किसी भी विकट परिस्थिति से निकल सकते हैं.इनका मानना है कि क्षेत्र का ऐसा सांसद बनना है जो न पैसा के पीछे भागे और न दिखावा करे.नगर निगम का चुनाव लड़ना चाह रहे थे लेकिन उससे पहले लोकसभा का चुनाव होने से इसमे किस्मत आजमा रहे है नीलेश.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+