पलामू(PALAMU): लोकसभा चुनाव में झारखंड में भाजपा ने सभी सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दिया है. इस लिस्ट में एक भी क्षत्रिय समाज का चेहरा नहीं है.बल्कि पहले से रहे दो राजपूत सांसद का भी पत्ता काट दिया गया है.भाजपा के इस फैसले से क्षत्रिय समाज के लोगों में गुस्सा है. भाजपा के आला कामन से क्षत्रिय को जगह देने की मांग कर रहे है. 29 मार्च को रांची में एक बैठक कर आगे की रणनीति तय करने की तैयारी है.
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह ने कहा है कि भाजपा ने झारखंड में एक भी सीट क्षत्रिय को नहीं दिया है. इससे नाराज लोगों का लगातार फोन आ रहा है. लोग काफी नाराज हैं.
उन्होंने कहा कि झारखण्ड बीजेपी से धनबाद और चतरा से दो सांसद का टिकट काट कर किसी क्षत्रिय को टिकट ना देना कही से भी उचित नहीं दिखता है. उन्होंने कहा कि भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए 29 मार्च को रांची स्थित आवास पर आपात बैठक बुलाई गई है. इस बैठक के बाद महासभा के पदाधिकारी भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं को झारखंड में किसी क्षत्रिय को टिकट देने का आग्रह करेंगे. अगर राष्ट्रीय नेताओं ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया तो, अगले कदम को लेकर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में क्षत्रिय समाज की आबादी 7 प्रतिशत से ज्यादा है. वर्तमान स्थिति के लिए समाज खुद कितना जिम्मेदार है, इसका भी आत्म चिंतन करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज भाजपा के साथ रहा है. आगे भी साथ निभाना चाहता है. मगर पार्टी को चाहिए की क्षत्रिय समाज की भावनाओं को भी समझे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेताओं को अवगत कराने के बाद अगर सकारात्मक जवाब नहीं मिलता है,तो क्षत्रिय समाज आगे की रणनीति तय करने के लिए राज्य के सभी प्रखंडों के पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया जायेगा.
4+