धनबाद(DHANBAD): धनबाद, गिरिडीह, रांची और जमशेदपुर में आज शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. 25 मई को चारों सीटों पर मतदान होगा,लेकिन कोयलांचल से लेकर संथाल तक चुनाव प्रचार रोचक दौर में चल रहा है. कहीं दामाद ने ससुर का प्रचार रथ धाम रखा है, तो कहीं पत्नी के लिए पति प्रचार में जुटे हुए हैं. कहीं पत्नी भी पति के लिए प्रचार कर रही है. मां के लिए बेटियां तो पिता के लिए बेटे प्रचार के रथ की डोर थामे हुए हैं. प्रचार में रिश्तेदारों की बड़ी भागीदारी है.कहा जा सकता है कि कोयलांचल से लेकर संथाल परगना तक रिश्तेदारों ने चुनाव की कमान संभाल रखी है.
कहीं पति पत्नी,तो कहीं बच्चें मैदान में बहा रहे पसीना
धनबाद लोकसभा की बात की जाए तो कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के लिए उनके पति बेरमो विधायक अनूप सिंह के हाथों में प्रचार का कमान है. तो बीजेपी प्रत्याशी विधायक ढुल्लू महतो के लिए उनकी पत्नी पसीना बहा रही है. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार मथुरा महतो के प्रचार के लिए उनके दामाद मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल गिरिडीह में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. हजारीबाग में चुनाव खत्म होते ही जयप्रकाश भाई पटेल गिरिडीह पहुंच गए हैं. जयप्रकाश भाई पटेल बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए और कांग्रेस ने उन्हें हजारीबाग से प्रत्याशी बनाया. हजारीबाग में चुनाव खत्म हो गया है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में विधायक मनीष जायसवाल भाग्य आजमा रहे हैं. गिरिडीह के एनडीए उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी के लिए उनके भाई रोशन लाल चौधरी टुंडी, बाघमारा में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. कल कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि रिश्तेदार प्रत्याशी से कम सक्रिय नहीं है. संथाल परगना के गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे के बेटी और बेटा लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.
पढ़ें गोड्डा में प्रियंका गांधी ने पीएम पर क्या साधा निशाना
वहीं गोड्डा से ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के बेटे भी अपने पिता के लिए पसीना बहा रहे हैं. इधर दुमका से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए उनकी बेटियां मैदान में उतर चुकी हैं. प्रत्याशी सीता सोरेन की तीनों बेटियां जनसंपर्क अभियान चला रही हैं. वैसे तो कहा जा सकता है कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र में स्टार प्रचारकों का टोटा रहा. बीजेपी की ओर से शिवराज सिंह चौहान,राजनाथ सिंह जैसे लोग तो जरूर आए लेकिन कांग्रेस की ओर से कोई स्टार प्रचारक नहीं पहुंचा. धनबाद में तो चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है.कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को रांची और गोड्डा में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि देशवासियों को 5 किलो अनाज मुफ्त में दे रहे हैं. मोदी सरकार को गरीबों को राशन देना मजबूरी है,क्योंकि कांग्रेस सरकार ने भोजन का अधिकार कानून लागू किया था. गरीबों का यह कानूनी अधिकार है. अब कोई भी सरकार रहे, उसे गरीबों को अनाज देना ही होगा. इधर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को धनबाद की झरिया और संथाल के गोड्डा में सभा की. उन्होंने कहा झारखंड पूरे देश का खजाना भरता है लेकिन राज्य की मौजूदा सरकार ने पूरे राज्य को लूटकर सिर्फ अपना खजाना भरा है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+