धनबाद(DHANBAD):झारखंड के 14 लोकसभा सीटों में से तीन पर बीजेपी ने महिला उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है. अगर तीनों सीट बीजेपी जीत जाती है, तो झारखंड के इतिहास में तीन महिला सांसद बनने का यह पहला अवसर होगा. हालाकि अभी इंडिया ब्लॉक की घोषणा होनी बाकी है.अगर वह भी उतरता है तो संख्या और अधिक हो सकती है.वैसे, कोडरमा और सिंहभूम से 2019 में भी महिला सांसद चुनी गई थी. लेकिन इस बार शिबू सोरेन के परिवार में सेंध लगाकर बीजेपी ने दुमका सीट से भी सीता सोरेन के रूप में तीसरी महिला उम्मीदवार को उतार दिया है. सिंहभूम सीट से गीता कोड़ा कांग्रेस के टिकट पर सांसद बनने के बाद 2024 में बीजेपी में शामिल हो गई और उन्हें बीजेपी ने सिंहभूम से उम्मीदवार बना दिया है. इसी प्रकार 2019 में राजद छोड़कर आई अनपूर्णा देवी को बीजेपी ने दुमका सीट से उतारा और वह चुनाव जीत गई. 2019 में डॉ रविंद्र राय का टिकट काटकर अन्नपूर्णा देवी को टिकट दिया गया और वह विजई रही. इसी प्रकार दुमका सीट से सुनील सोरेन का टिकट काटकर सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है. सुनील सोरेन के नाम की घोषणा तक हो गई थी, लेकिन बाद में नाम बदल दिया गया और सीता सोरेन को दुमका से उम्मीदवार बना दिया गया.
बीजेपी ने झारखंड में पांच सांसदों का टिकट काट कर विधायको पर भरोसा जताया है
झारखंड में बीजेपी का यह नया प्रयोग है . एक अन्य प्रयोग में पांच सांसदों का टिकट काट कर विधायको पर भरोसा किया गया है. हजारीबाग और धनबाद लोकसभा सीट पर विधायकों पर पार्टी ने भरोसा जताया है. हजारीबाग सीट से मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया गया है तो धनबाद सीट से ढुल्लू महतो को टिकट मिला है. हजारीबाग से पूर्व मंत्री रहे जयंत सिन्हा को दरकिनार कर मनीष जायसवाल को टिकट मिला है तो धनबाद में पशुपतिनाथ सिंह का टिकट काटकर ढुल्लू महतो को टिकट दिया गया है. यह बात अलग है कि दुमका ,कोडरमा और सिंहभूम में महिला मतदाताओं की संख्या कम नहीं है. दुमका लोकसभा क्षेत्र में लगभग 8 लाख महिला वोटर है ,तो कोडरमा लोकसभा सीट पर भी लगभग इतनी ही महिला मतदाता है. सिंहभूम में तो पुरुषों से अधिक महिला मतदाता है और इनकी संख्या लगभग 7 , 30,000 के लगभग में है. दुमका सीट पर तो पहली बार भाजपा ने महिला उम्मीदवार उतारा है. सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने एक प्रयोग ही किया है.
अब तक इन तीन लोकसभा सीट से गठबंधन की ओर से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है
वैसे दुमका, कोडरमा और सिंहभूम लोकसभा सीट से अभी इंडिया गठबंधन की ओर से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है. सिंहभूम सीट से 2019 के चुनाव में कांग्रेस की गीता कोड़ा को 4,31,815 वोट मिले थे जबकि भाजपा के लक्ष्मण गिरवा को 3, 59,660 मत प्राप्त हुए थे. इसी प्रकार दुमका में 2019 में सुनील सोरेन को 4,84,923 वोट मिले थे जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन को 4, 37,333 वोट प्राप्त हुए थे. कोडरमा से 2019 में अन्नपूर्णा देवी को 7,53,016 वोट मिले थे जबकि जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को 2,97, 416 वोट प्राप्त हुए थे. उसे समय बाबूलाल मरांडी बीजेपी में नहीं थे और अपनी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर कोडरमा से चुनाव लड़ रहे थे.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+