दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र के धावाटॉड गांव के पास भीषण हादसा हुआ. लाइन होटल के पास महीनों से खड़ी बस में एलपीजी टैंकर ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद एलपीजी टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गयी. टैंकर के पलटते ही उसमें आग लग गयी. देखते ही देखते खड़ी तीन बसों में भी आग लग गयी.
तेज आवाज के साथ हुआ विस्फोट
टैंकर खाली था और भागलपुर की तरफ जा रहा था. टैंकर में आग लगने के कारण तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ. हादसे की वजह से घटनास्थल के आसपास टैंकर में विस्फोट से पेड़ की टहनियां टूटकर उड़ गयीं. कई पेड़ भी जल गये. रह-रहकर विस्फोट से टैंकर के चदरे दूर-दूर तक उड़ते रहे. बिजली पोल और तार टूटने से इलाके में बिजली की आपूर्ति भी ठप हो गयी है. 33000 वोल्ट की उच्च क्षमता वाली हाई टेंशन लाइन को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे महारो ग्रिड से सरैयाहाट पावर सब स्टेशन की आपूर्ति ठप हो गयी है. आग की लपटें तीन-चार किमी दूर से ही दिख रही थी. थोड़ी देर के लिए जसीडीह से गोड्डा जानेवाली लोकल पैसेंजर ट्रेन को एहतियात के तौर पर नोनीहाट स्टेशन पर रोक दिया गया. सड़क से भी आवागमन रोक दिया गया है. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुचीं और कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया गया.
घंटो चला रेस्क्यू आपरेशन
प्रसासन द्वारा घंटो रेस्क्यू आपरेशन चलाए जाने के बाद जब स्थिति सामान्य हुई तो घटनास्थल के पास से जली हुई अवस्था मे एक शव बरामद किया गया. आशंका है कि टैंकर चालक की जलने से मौत हुई हो. लगभग आधा दर्जन दर्शक भी आंशिक रूप से झुलस गए. घंटों आवागमन बाधित रहने के बाद दुमका भागलपुर मार्ग पर वाहनों का परिचालन सामान्य हो पाया.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+