टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में लव जिहाद के मामलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इधर मॉडल मानवी के मामले की आग बुझी नहीं कि एक और मामला सामने या गया है. गोलू नाम के शख्स ने अपनी पूरी पहचान छिपाते हुए एक पूजा नाम की लड़की को न केवल अपने प्यार के झासे में बल्कि उसको मरने पर मजबूर भी कर दिया. इस मामले के सामने आने के बाद हर कोई दंग है. मामला राजनीतिक अखाड़े तक पहुँच गया है. इस मुद्दे को झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्विटर पर शेयर कर सूबे की हेमंत सरकार पर करारा हमला बोला है. इतना ही नहीं उन्होंने इस पूरी घटना का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमे आरोपी रोते हुए नजर आ रहा है, और महिला का शव कमरे में पड़ा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इस मामले की तह तक जांच कर रही है.
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर बताई पूरी घटना
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया, लव जिहाद के लिए सबसे सेफ जोन बन चुके झारखंड में एक और नाबालिग बेटी षड्यंत्र का शिकार बन गई. खलारी थाना की एक दलित नाबालिग पूजा को नाम बदलकर गोलू अंसारी ने पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया, धोखे में रखकर शादी की, इसी बीच लड़की मां बनी.' बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा, 'गोलू लगातार पूजा का शोषण करता रहा और अपने घर ले जाने के नाम पर आनाकानी करता रहा और धर्मांतरण का दबाव बनाता रहा. पिछले कई दिनों से पूजा काफी तनाव में थी, पूजा धर्मांतरण और सामाजिक लोक लाज का दबाव नहीं झेल पाई और खुद की जिंदगी समाप्त कर ली.
लव जिहाद के लिए सबसे सेफ जोन बन चुके झारखंड में एक और नाबालिग बेटी षड्यंत्र का शिकार बन गई।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 8, 2023
खलारी थाना की एक दलित नाबालिग पूजा को नाम बदलकर गोलू अंसारी ने पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया, धोखे में रखकर शादी की, इसी बीच लड़की मां बनी।
गोलू लगातार पूजा का शोषण करता रहा और अपने घर ले… pic.twitter.com/ebmcuHFvCc
मरांडी का हेमंत सरकार पर निशाना
बाबू लाल मरांडी हेमंत पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, मैं बार बार आपसे कह रहा हूं, झारखंड में लव जिहाद के जड़ें काफी मजबूत हो चुकी है, संताल से लेकर राज्य के सभी हिस्सों में ऐसे षड्यंत्रकारी एक्टिव हैं, जो आदिवासी, दलित नाबालिगों को शिकार बना रहे हैं.' उन्होंने आगे लिखा, 'ऐसे तत्वों को अंतरराष्ट्रीय स्तर से फंडिंग हो रही है. ये षड्यंत्रकारी झारखंड की अस्मिता और सामाजिक ताने बाने को समाप्त करने को तुले हैं. आप के ऊपर राज्य की जिम्मेवारी है, अपना कर्तव्य निभाइए, ऐसे तत्वों को चिह्नित करते हुए इनका पालन -पोषण करने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करिए.
4+